दयाछपरा में दो बाइकों की भिड़ंत, युवक की हालत गंभीर

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र कें एनएच 31 पर दयाछपरा चिमनी ढाला पर आमने सामने दो बाइकों की टक्कर में बैरिया निवासी पंकज केशरी (18) घायल हो गया, जबकि दूसरा बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया.

राहगीरों की मदद से पंकज को सीएचसी सोनबरसा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीरावस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पकंज के दोनों पैर टूट गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंकज की क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे मे ले लिया है. टक्कर मारने वाले बाइक सवार की तलाश जारी है.