गांव की बेटियां व बेटे मेहनत‌ करें, सफलता उनका कदम चूमेगी-सृष्टि सिंह

दुबहर, बलिया. संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित क्षेत्र की बेटी का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया.

विदित हो कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 180 वीं रैंक प्राप्त करने वाली सृष्टि सिंह पुत्री प्रमोद सिंह उर्फ पप्पू सिंह का शिवपुर दियर नई बस्ती गांव में भव्य स्वागत किया गया.

सृष्टि सिंह अपने माता-पिता एवं शुभेच्छु के साथ बुधवार को प्रातः 9 बजे सड़क मार्ग से बरेली से बलिया अपने पैतृक आवास दुबहर थाना अंतर्गत शिवपुर दियर नई बस्ती पहुंची. सृष्टि के गांव पहुंचने से  पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाजे बाजे के साथ जगह-जगह लोगों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया. उनके दरवाजे पर हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने इकट्ठा हो स्वागत किया. सृष्टि की एक झलक पाने के लिए महिलाएं भी बड़ी आतुर थी. महिलाओं ने माल्यार्पण करके उनका स्वागत किया. चाची रिंकी सिंह ने कहा कि सृष्टि जुझारू लड़की है. एक बार, दो बार नहीं लगातार 5 बार विफल होने के बावजूद छठी बार भी उसी लगन से परिश्रम करते हुए सफलता के मुकाम तक पहुंच कर अपना परचम लहराया, इस बेटी पर पूरे गांव की जनता को गर्व है. गांव में प्रवेश करते ही अपनी चाची रिंकी सिंह एवं चाचा अर्जुन सिंह का पांव छू कर नमन किया. गांव की जनता के आंखों में अपनी की सफलता को देख खुशी के आंसू छलक रहे थे. गगनभेदी नारे लग रहे थे . चारों तरफ खुशी का माहौल था. सभी लोग एक झलक सृष्टि को अपनी आंखों से देख लेना चाहते थे. भीड़ में धक्का-मुक्की हो रही थी किंतु सृष्टि हंसते हुए सभी से मिलती रही. उसने उपस्थित जनसमूह के बीच कहा कि हमारी गांव की बेटियां एवं बेटे संघर्ष करें, सफलता उनके कदम चूमेगी.

 

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’