खरीफ कृषि मेले की तिथियां 18 से शुरू

बलिया: कृषि सूचना तंत्र की मजबूती और कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत 18 से 26 सितंबर तक खरीफ कृषि निवेश मेले के लिए सभी विकास खंडों में कैंप की तिथियां निर्धारित की गयी हैं.
इसके तहत विकास खंड चिलकहर में 18 सितंबर को ग्राम सिकरिया कला दुर्गा मंदिर और बेलहरी ब्लॉक में ग्राम कठही दुर्गा मंदिर, मनियर में 19 को ग्राम निपनिया निकट प्राथमिक विद्यालय और रेवती ब्लाक के ग्राम विशौली सब्जीमंडी में कैंप लगेंगे. वहीं, विकासखंड नगरा में 20 को ग्राम रामपुर असढिया मोतीलाल यादव का हाता और सोहांव ब्लाक के ग्राम सुरही साधन सहकारी समिति, नवानगर में 21 को ग्राम कठौड़ा निकट जंगली बाबा माध्यमिक विद्यालय और दुबहर ब्लाक के ग्राम नगवा ब्रम्हजी का स्थान पर कैंप लगेंगे. बांसडीह में 22 को ग्राम महराजपुर  मठिया के पास और सीयर ब्लाक के ग्राम पशुहारी काली जी मंदिर पर, हनुमानगंज में 23 को ग्राम शंकरपुर निकट प्राथमिक पाठशाला और मुरलीछपरा ब्लॉक के परिसर में कैंप लगेंगे. पंदह में 24 को ग्राम पूर निकट प्राथमिक पाठशाला और बैरिया ब्लाक के ग्राम चाईछपरा, गड़वार में 25 सितंबर को ग्राम धनौती निकट प्राथमिक पाठशाला और बेरुआरबारी के ग्राम असेगा शिव मंदिर पर और रसड़ा में 26 सितंबर को ग्राम पटना श्री नाथबाबा का मंदिर पर आयोजित किया जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’