सिकन्दरपुर(बलिया)। श्री बजरंग पीजी कॉलेज दादर आश्रम के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से सम्बद्ध एमए चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं का परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल तक निर्धारित की गई है. इसी प्रकार जननायक चन्द्रशेखर विश्विद्यालय बलिया से सम्बद्ध एमए द्वितीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल तक निर्धारित की गई है. यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शिव बहादुर सिंह ने दिया है.