दारा सिंह चौहान को जिम्मेदारी सौंपे जाने पर खुशी जताई

सिकन्दरपुर (बलिया)। वरिष्ठ भाजपा नेता दारा सिंह चौहान को पार्टी ने पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने से क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं व चौहान बिरादरी के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

लोगों द्वारा उन्हें बधाई संदेश भेजने का क्रम शुरू हो गया है. इसी क्रम में मोर्चा के कार्यकर्ताओं की एक बैठक रविवार को स्थानीय डाक बंगला प्रांगण में हुई. इसमें चौहान को मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी गई. साथ ही कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया. वरिष्ठ भाजपा नेता बृजभान चौहान ने कहा कि दारा सिंह के पिछड़ा वर्ग मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पार्टी को काफी लाभ मिलेगा.

चुनाव में चौहान बिरादरी के साथ ही अन्य पिछड़ी जातियों का झुकाव भाजपा की तरफ होगा. कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों में लग जाने की सलाह दिया. इस मौके पर जनार्दन चौहान, अमरनाथ यादव, अवधेश चौहान, विशाल राजभर, संतोष चौरसिया, ओमप्रकाश गुप्ता आदि मौजूद थे. अध्यक्षता कल्पनाथ वर्मा ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’