रसड़ा (बलिया)। प्यारेलाल चौराहा पर शुक्रवार को पिछड़ा वर्ग के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह चौहान को पार्टी कार्यकर्ताओ ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया. दारा सिंह चौहान सिकन्दरपुर में आयोजित पिछड़ा वर्ग के सम्मलेन में भाग लेने जा रहे थे. स्वागत करने वालों में सुभाष चौहान , प्रधान जगरनाथ राजभर , सीताराम सिंह , मुन्ना सिंह , निर्भय कुशवाहा , बुधिराज मौर्य , यशवंत चौहान, लाल बहादुर राजभर , अच्छेलाल , रमाशंकर सिंह , सतीश वर्मा , प्रमोद राजभर , सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
https://ballialive.in/14409/bsp-congress-sp-and-chips-off-the-same-bag-chauhan/