प्रधानमंत्री से मिले उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी

नई दिल्ली/बलिया. उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भेंट की.
भेंट के दौरान दानिश आजाद अंसारी ने प्रधानमंत्री जी को विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया, साथ ही अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर प्रदेश भर के मदरसों में आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी एवं आगामी दिनों में होने वाले मदरसा स्तर के खेलकूद प्रतियोगिता व अल्पसंख्यक रोजगार मेले के बारे में अवगत कराते हुए राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न अल्पसंख्यक मसलों पर चर्चा करते हुए राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी को अल्पसंख्यक समाज और नौजवानों के लिए बेहतर से बेहतर काम करने को कहा.प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरीके से सरकार ईमानदारी से सभी योजनाओं का सीधा लाभ अल्पसंख्यक समाज को दे रही है और उनका विकास हो रहा है इसको आगे भी ऐसे ही जारी रखते हुए सबका साथ, सबका विकास के नारे पर ईमानदारी से काम करना है. खास तौर पर पसमांदा समाज के बारे में चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछड़ा पसमांदा समाज के बेहतर शिक्षा और रोजगार पर गंभीरता से कार्य करना है.
पंकज कुमार सिंह उर्फ जुगनू की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’