दो दिन में हुई चार घटनाये
दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के अखार ढाले पर स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप के पास आए दिन दुर्घटनाओं का होना आम बात हो गई है. डेंजर जोन बने इस इलाके में पिछले 3 दिनों से लगातार घटनाएं हो रही है. जिसमे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य घटना में दो लोग आज भी वाराणसी के ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.
ज्ञात हो कि अखार ढाला स्थित पेट्रोल पंप पर वाहनों के तेज गति से आने जाने के कारण लगातार घटनाएं हो रही हैं. अभी हाल ही में गुरुवार के दिन सुबह पांच बजे सड़क पार कर शौच करने जा रहे शंभू तिवारी 70 वर्ष के एक अज्ञात वाहन की टक्कर में घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. वहीं उसी दिन सायं 6 बजे दो बाइक की जोरदार टक्कर में सूरज सिंह उदयपुरा एवं दुर्गेश तिवारी निवासी ब्यासी के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण दोनों लोगों का इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. इधर शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति को पिकअप द्वारा टक्कर मारे जाने के कारण वह भी चोटिल हो गया. जहां स्थानीय लोगों ने उपचार करा कर उन्हें उनके घर पहुंचाया. ऐसे में सवाल यह उठता है कि पेट्रोल पंप के पास वाहनों के भारी आवागमन को देखते हुए दोनों तरफ ब्रेकर बनवाया दिया जाए तो समस्या का समाधान कुछ हद तक हो सकता है. समाजसेवी धूरुप सिंह एवं कमला सिंह ने कहा कि पेट्रोल पंप का इलाका डेंजर जोन बन चुका है. इसके लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को सोचना होगा. जिस तरह के जनसंख्या बढ़ रही है उसी तरीके से सड़कों का भी विकास होना चाहिए इन लोगों ने सड़क के चौड़ीकरण या फिर पटरियों की मरम्मत की भी मांग की हैं.