नर्तकी संग डांस के लिए बारातियों व नचदेखवा में फैटा फैटी

दुल्हे के भाईयों सहित पांच बाराती चुटहिल

सहतवार (बलिया)। थाना क्षेत्र के सिंगही गांव में आई बारात में आर्केस्ट्रा के गीतों पर नर्तकी संग डांस करने को लेकर नचदेखवा व बारातियों में फैटा फैटी से शुरू होकर अच्छी मार पीट हो गई. घटना रविवार आधी रात की है. मारपीट में दुल्हे के दो भाइ़यो सहित पांच बराती घायल हो गये. किसी की सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा बुझाकर मामले को शान्त कराया.
घटना के संबंध में बताया गया कि लक्ष्मण छपरा दोकटी थाना क्षेत्र के अमरीश प्रजापति की बरात सिंगही के सुबाष प्रजापति के घर आई थी. रात में दुल्हा अमरीश और दुल्हन सविता की शादी अंतिम चरण में थी. उसी वक्त 500 मी दूर हनुमान मंदिर के पास जनवासे में अचानक नर्तकियों संग डांस को लेकर शोरगुल शुरु हो गया. लोग मामले को समझ पाते तब तक मारपीट का शुरू हो गई. भगदड़ मच गयी. घटना में दुल्हे के बड़ा भाई 24 वर्षीय मनीष, छोटा भाई 22 वर्षीय राजेश, बराती 35 वर्षीय संजय सिंह, 19वर्षीय प्रदीप, 25 वर्षीय रामजी घायल हो गये. सभी घायल एबुलेंस तथा अपने वाहन से सीएचसी रेवती पहुंचे. जहां मरहम पट्टी करने के बाद बलिया रेफर कर दिया गया. उधर समझा बुझा कर लोगों ने शादी संपन्न कराया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’