


बांसडीह(बलिया)। बंगाल से रविवार को कोतवाली क्षेत्र के गोसाईंपुर पहुँचीं डांसर ने संदिग्ध परिस्थियों में फाँसी लगाकर जान दे दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर आवश्यक कार्यवाई में जुट गई.
जानकारी के मुताबिक 27 वर्षीय अनिता राय पुत्री मदन राय निवासी ग्राम चिनीली चौगच्छा थाना चकदहां जिला नादिया कोलकाता अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद के बाद रविवार को सियालदह एक्सप्रेस से बलिया आई. कविता मण्डल यहाँ कई वर्षो से आर्केस्ट्रा चलती है. वहीं अनिता राय उसके यहाँ रविवार को आई थी. रविवार की देर रात में अनिता राय ने किसी कारण वश अपने गले मे फाँसी का फंदा लगाकर जान दे दी. सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह व चौकी प्रभारी राजेश त्रिपाठी मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेते हुए अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया. प्रभारी कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि कविता मंडल द्वारा तहरीर मिली है.जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी.
