दामोदरपुर की रामलीला अबकी बार 35 वर्ष में
दामोदरपुर रामलीला के तीसरे दिन का उद्घाटन फेफना विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी जैनेंद्र कुमार पाण्डेय उर्फ मिंटू पाण्डेय ने किया
बलिया. गड़वार थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में विगत 35 वर्षों से चली आ रही रामलीला की परंपरा आज भी जीवंत है. आज के रामलीला के मुख्य अतिथि फेफना विधानसभा के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी जैनेंद्र कुमार उर्फ़ मिंटू पाण्डेय रहे,
मिंटू पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि रामचरितमानस हिंदू समाज के पुरातन संस्कृति में से एक अहम हिस्सा है.
रामचरितमानस भाई भाई में प्रेम सीखाता है. एक भाई जिसे पिता और दरबार के मंत्रियों द्वारा प्रातः आपका राज्याभिषेक होगा, कहा जाता है देर रात पिता का दिली अनिच्छा के बाद आदेश देना पड़ता है कि आपको 14 वर्ष का वनवास जाना है और अयोध्या के राजगद्दी अब भरत संभालेंगे.
जब राम के अन्य भाइयों को इसकी जानकारी होती है लक्ष्मण जी तो पिता का विरोध करने को तैयार हो चले राम जी ने उन्हें समझाया. शांत हुए लेकिन लक्ष्मण जी भाई और भाभी के साथ बनवास निकल पड़े, और एक भाई कभी उसे राज गद्दी पर बैठ राज्य नहीं किया.
अपने बड़े भाई का खड़ाऊ अपने सिर पर शिरोधार्य कर अयोध्या की राजगद्दी के ऊपर रख सन्यासी के रूप में राज किया. रामायण हम सबको यही सिखाती है कि भाई को हमेशा भाई की विपत्ति में साथ देना चाहिए ना की उसकी संपत्ति का अधिग्रहण करने की कोशिश करना चाहिए.
आसपास की जनता को रामलीला मंच से जैनेंद्र कुमार मिंटू ने सर्व समाज को वहां उपस्थित दर्शक गण को रामचरितमानस में कहे गये बताये गए आदर्श पर चलने को कहा.
रामलीला के आज का मुख्य और विशेष मंचन धनुष यज्ञ एवं पशुराम रहे.
रामलीला के मंचन के वक्त वहां, अभिषेक ओझा, पूर्व प्रधान हीरालाल, शिक्षक गौरव पाण्डेय, पूर्व प्रधान विपुल कुमार पाण्डेय उर्फ गांधी, गिरीश पाण्डेय, राघव पाण्डेय, शिवम पाण्डेय अयोध्या पाण्डेय, विनोद पाण्डेय, वेद प्रकाश पाण्डेय, गणेश पाण्डेय, शिव शंकर पांडे उर्फ चुन्ना बाबा, मनीष पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय ( परशुराम जी ) नन्हे मुन्ने कलाकार उपस्थित रहे.
-
बलिया से ओमप्रकाश पांडे की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/