


बैरिया (बलिया)। द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने सोमवार को राम ब्रह्म स्थान पर एक दिवसीय स्वच्छता शिविर लगाया.
जिसके अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी दयाशंकर पांडेय के निर्देशन में रामा ब्रह्म स्थान के आसपास दलित बस्ती व मुख्य मार्ग पर लगे खरपतवार को काट कर मार्ग को स्वच्छ बनाया. राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों द्वारा किए गये इस कार्य की ग्रामीणों ने खूब प्रशंसा की. कार्यक्रम अधिकारी दयाशंकर पांडेय ने बताया कि इस तरह के एक-एक दिवसीय चाyर शिविर और लगाए जाएंगे.
