बलिया। शुक्रवार को भाकपा ने देश में हो रहे दलितों के उत्पीड़न के विरोध में कलेक्ट्रेट में धरना दिया तथा राष्ट्रपति को सम्बोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौंपते हुए दलितों की विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की.
राष्ट्रपति को भेजा पत्रक, दलित सुरक्षा की मांग
धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाजपा से जुड़े संगठन आरएसएस, बजरंगदल, गोरक्षा समिति क लोग गोरक्षा के नाम पर मनमानी पर उतर आये है. देश के हर हिस्से में दलितों का उत्पीड़न जारी है, जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा. कहा कि भाजपा शासित राज्यों में इस तरह की घटनायें ज्यादातर हो रही है. क्या यही भाजपा का राष्ट्रवाद है. शिवपुर दीयर में घरो की जलाने वालों की गिरफ्तारी तथा दलितों पर लादे गये फर्जी मुकदमों को वापस लेने की एक बार फिर मांग की गई. इस अवसर पर सुभाष चन्द्र सिंह, शैलेश कुमार, अशोक पाण्डेय एवं अजीत सिंह ने अपने विचार रखे. अध्यक्षता केशव सिंह आजाद ने किया.
आज की टॉप फाइव खबरें
बच्चे के किडनैपर को पुलिस ने धर दबोचा
बलात्कार की कोशिश में रंगे हाथ पकड़े गए
किशोरी के गर्भवती होने का मामला पहुंचा एसपी दरबार
चलती ताप्ती गंगा ट्रेन से कूद गए तीन बच्चे
‘केक’ काट कर मनाई गई ‘पंडित’ छोटे लोहिया की जयंती
बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें