सिकंदरपुर(बलिया)। तहसील लेखपाल संघ के अध्यक्ष विजेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में लेखपालों ने मंगलवार को लेखपाल संघ की लंबित मांगों को लेकर तहसील सभागार के बाहर धरना दिया. इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी राजेश कुमार यादव को 8 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा.
मौके पर उपस्थित लेखपालों को संबोधित करते हुए लेखपाल संघ के जिलाउपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि लेखपाल संघ एक अनुशासित संगठन है. राजस्व परिषद द्वारा लेखपाल संवर्ग की उपयोगिता को देखते हुए उनके वेतन उच्चीकरण, एसीपी विसंगति, पेंशन विसंगति, लेखपाल सेवा नियमावली में संशोधन एवं भत्तों में वृद्धि आदि के संबंध में सम्यक विचारोपरांत संस्तुति सहित प्रस्ताव शासन को 1 वर्ष पहले भेज दिया गया. लेकिन आज तक शासन द्वारा समाधान नहीं किया गया. जिसको लेकर लेखपाल संघ पहले भी धरना प्रदर्शन कर चुका है. लेकिन धरना देने के बाद भी शासन द्वारा अब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया. जिसको लेकर पूरा लेखपाल संघ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. यह लड़ाई जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आन्दोलन अनवरत चलता रहेगा. इस दौरान चंद्रमा यादव, गुलाबचंद वर्मा, मनोज कुमार वर्मा, विनय प्रकाश यादव, लक्ष्मीकांत यादव, गुलाब वर्मा, जैनुद्दीन अहमद, मनोज यादव, रजनीश कुमार, ईश्वर चंद पाठक, अखिलेश यादव, पवन पांडेय, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे.