बलिया। सोमवार 28 नवम्बर को रात 8 बजे से अखिल भारतीय मुशायरे का आयोजन ददरी मेला के भारतेंदु कला मंच पर किया गया है. नगर पालिका परिषद बलिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति मु. असलम (जिला जज, बलिया) और विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण होंगे.
इस मुशायरे में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शायर भाग ले रहे हैं. भाग लेने वाले शायरों में मोहतरमा अंजुम रहबर, जनाब राही बस्तवी, मोहतरमा फलक सुल्तानपुरी, जनाब कुंवर जावेद (कोटा राजस्थान), जनाब मिशम गोपालपुरी (बिहार), विकास बौखल, जनाब उमर फारुखी, जनाब उस्मान मिनाइद, जनाब अहमद आज़मी, जनाब असलम घुरनपुरी, परवेज रोशन और परमुद इलाहाबादी जैसे सुप्रसिद्ध शायर शामिल हैं. यह मुशायरा परवेज रोशन और सभासद शकील आलम की देखरेख में संपन्न होगा. नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्त और अधिशाषी अधिकारी संतोष कुमार मिश्र ने मुशायरा के शौक़ीन सभी हजरातों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है.