ददरी मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गोंड़ऊ नृत्य भी होगा शामिल

जिलाधिकारी ने नपा अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को दिये निर्देश

बलिया। महाराजा बलि की धरती बलिया में आयोजित ऐतिहासिक ददरी मेले में प्राचीन आदिवासी जनजातीय लोकप्रिय गोंड़ऊ नृत्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता कराये जाने की मांग को लेकर बलिया जिले के गोंड समुदाय के लोगों ने अरविंद गोंडवाना के नेतृत्व में जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत से मिलकर ज्ञापन सौंपा.
जिलाधिकारी ने आदिवासी जनजातीय गोंड़ऊ नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी ददरी मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल किये जाने के लिए नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया. जिस पर जनजाति गोंड समुदाय के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर अरविंद गोंडवाना ने कहा कि जिले का लोकप्रिय जनजातीय गोंड़ऊ नृत्य को संरक्षित किये जाने की आवश्यकता है. इस मौके पर अरविंद गोंडवाना, उपेन्द्र गोंड, सुरेश शाह, सुमेर गोंड, बच्चालाल गोंड, रामचंद्र गोंड, द्वारिका गोंड, राहुल गोंड, जितेन्द्र गोंड, दादा अलगू गोंड, शुभम गोंड, सुशील गोंड, चंद्रशेखर खरवार, गोपाल खरवार आदि मौजूद रहे.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE