ददरी मेलाः पशु व्यापारियों का आगमन शुरू

बलिया। देश का मशहूर ददरी मेला दीपावली से सजने लगा है. धीरे-धीरे मेला में पशुओं को पशुओं के आने का क्रम शुरू हो गया है. अन्य जनपदों से भी पशु व्यापारी आने लगे हैं. पशु मेला की सुरक्षा की व्यवस्था के लिए अलग से थाना स्थापित किया गया है. पुलिस उप निरीक्षक विवेक पांडेय को इसका प्रभारी बनाया गया है.

ददरी मेला से संबंधित खबरों के लिए कृपया यहां टैप या क्लिक करें

नगर पालिका परिषद बलिया के तत्वावधान में लगने वाले इस पशु मेला को सजाने संवारने में अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्र दिन रात प्रयासरत हैं. उन्होंने बताया कि पशु व्यापारियों के लिए मेला में हर व्यवस्था की गई है तथा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त भी किए गए हैं. पशु व्यापारियों की शिकायतों को दर्ज करने एवं उसके त्वरित समाधान की व्यवस्था के लिए भी नगर पालिका के कैंप कार्यालय में व्यवस्था की गई है. जगह जगह हैंड पाइप लगाए गए हैं तथा मेला में बिजली के अलावे जनरेटर से प्रकाश की व्यवस्था की गई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’