सिकंदरपुर, बलिया. पिछले कई वर्षों से सरकारी नाले पर अवैध अतिक्रमण की वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। एसडीएम सिकन्दरपुर प्रशांत नायक और सीओ अशोक कुमार मिश्रा की मौजूदगी में स्थानीय प्रशासन ने उक्त नाले को शनिवार को अतिक्रमण मुक्त करा दिया. इससे जजौली समेत दर्जनों गांवों के लोंगों ने राहत की सांस ली.
बताते चलें कि क्षेत्र के जजौली गांव स्थित सरकारी नाले पर करीब दो वर्षों से लोंगों ने अवैध कब्जा जमा रखा था. इससे पानी का बहाव रुक गया था, जिसकी वजह से जजौली, खटँगी, भरथांव, चाड़ी, कोदई, ईसार समेत एक दर्जन गांवो के किसानों को सैकड़ो बीघा फसल बर्बाद हो जा रही थी. वर्तमान में भी आसपास के किसानों की फसल बरसाती पानी में डूबी हुई है.
बता दें कि क्षेत्र का बरसात का पानी इसी नाले से होकर सरजू नदी में जाकर गिरता है. ग्रामीणों ने इसके लिए कई बार सक्षम अधिकारियों से गुहार भी लगाई थी. यही नहीं अतिक्रमण हटाने के आदेश के बाद भी दबंग अपना कब्जा नहीं हटा रहे थे. शनिवार को पहुंचे अधिकारियों ने जेसीबी मंगा कर नाले को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया. इस मौके पर एसएचओ राजेश सिंह सहित दर्जनों पुलिस कर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे.
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)