नगरा में दबंग ने काट ली महिला किसान की गेहूं की फसल, डूमाडांड़ में थ्रेसर, ट्रैक्टर समेत 200 बोझा गेहूं जला

 

नगरा, बलिया. नगरा क्षेत्र के खरुआव गांव में एक दबंग ने एक महिला किसान के खेत में लगी गेहूं की फसल काट ली. घटना की जानकारी होने पर पीड़िता के परिजनों 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी.

नगरा थाना क्षेत्र के देवढ़िया निवासी सितमी देवी ने पड़ोस के गांव में एक बीघा भूमि खरीद कर उसमें गेहूं बोई थी. फसल तैयार थी और रविवार सुबह एक दबंग ने सितमी देवी के गेहूं की फसल को हार्वेस्टर से कटवा लिया. गेहूं की फसल काटे जाने की जानकारी जब सितमी देवी के परिजनों को हुई तो डॉयल 112 पर कॉल करके पुलिस को घटना की जानकारी दी .

सूचना पर डॉयल 112 के सिपाही मौके पर पहुंचे. सिपाहियों ने पूछताछ की तो सूचना सही थी निकली. सिपाहियों के सख्त तेवर को देखते हुए दोषी व्यक्ति ने सितमी देवी का 10 कुंतल गेंहू वापस कर दिया. 112 के सिपाहियों के इस कार्य की क्षेत्र में भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

नगरा क्षेत्र के डूमाडांड़ गांव में रविवार दोपहर तीन बजे इंजन से निकली चिंगारी से गेंहू की मड़ाई कर रहे ट्रैक्टर, थ्रेसर और इंजन तीनों जल कर राख हो गया.  आग में दो सौ से ऊपर गेंहूं का बोझा भी जल कर नष्ट हो गया. सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

थाना क्षेत्र के ढेकवारी निवासी अमावस राम डूमाडांड़ मौजे में डीजल इंजन से गन्ने के खेत में पानी चला रहे थे. पास ही ढेकवारी की जोगेश्वरी देवी के ट्रैक्टर से गेंहू की मड़ाई हो रही थी. अचानक इंजन से निकली चिंगारी ने सबसे पहले नलकूप के छप्पर को अपने आगोश में लिया इसके बाद आग ने विकराल रुप धारण कर लिया.

तेज पछुवा हवा के चलते  पास ही मडाई के लिए रखे दो सौसे ऊपर गेंहूं के बोझ में आग लग गई. इसके बाद ट्रैक्टर व मडाई की मशीन भी जलने लगी. आग की लपटे देख आस पास के लोगों ने पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया तब तक इंजन, गेंहू, ट्रैक्टर व मडाई की मशीन जल कर स्वाहा हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गई. इसके बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने किसी तरह आग पर काबू पाया .

(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE