बलिया। समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पर शिकायतों के निस्तारण में लापरवाह मिले आठ अधिकारियों का वेतन जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने रोक दिया है. चेताया है कि शिकायतों के निस्तारण में तेजी नहीं आई तो इससे भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है. इसी 23 दिसंबर तक आइजीआरएस पोर्टल की स्थिति की समीक्षा की गई तो सदर व रसड़ा तहसील के एसडीएम समेत डीपीआरओ, बीएसए, डीएसओ, परियोजना अधिकारी डूडा, ईओ नगरपालिका व एक्सईएन विद्युत द्वितीय के यहां ज्यादा शिकायतें लम्बित मिली. जिलाधिकारी ने इन सभी अधिकारियों का वेतन रोक दिया है. उन्होंने कहा है कि हर महीने की 23 तारीख तक किसी विभाग का कोई भी संदर्भ में डिफाल्टर में नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा हुआ तो संबंधित अधिकारी का उस महीने का वेतन नहीं निकाला किया जाएगा.