गैस सिलेंडर से लगी आग, 12 लोग बेघर

हल्दी,बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के हल्दी भदवरिया टोला के हरिजन बस्ती में शुक्रवार की शाम खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से लगी आग में 12 लोगों के आशियाने सहित उसमे रखा सभी सामान जल कर राख हो गया. सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस,फायर ब्रिगेड की टीम व ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया.

 

हल्दी भदवरिया टोला के हरिजन बस्ती में शुक्रवार की शाम रामाशंकर राम की पत्नी अंजू देवी अपने रिहायसी झोपड़ी में गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी. अचानक गैस सिलेंडर से रिसाव होने के साथ आग लग गयी. जब तक वह समझ पाती तब तक सिलिंडर आग का गोला बन झोपड़ी को चीरते हुए हवा में करीब 20 फिट ऊपर उड़ गया. वहीं आग ने प्रकाश राम,तूफानी राम,दयाशंकर राम,गुड्डू राम पुत्रगण परशुराम राम,कमलेश राम,रामाशंकर राम,पिंटू राम पुत्रगण गुल्ली राम,बलिराम,गुल्ली पुत्रगण फुलवारी राम,मंटू राम,चंचल राम पुत्रगण बलिराम ,कमलादेवी पत्नी स्व० परशुराम राम सहित दर्जन भर लोगो के रिहायसी झोपड़ी तथा उसमें रखा, अनाज, साइकिल, पंखे, कपड़े, बर्तन, चारपाई,चौकी,बक्से व उसमे रखे सारे समान जल कर नष्ट हो गए. लोगों इसकी सूचना हल्दी पुलिस को दी.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

हल्दी थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उपनिरीक्षक राधेश्याम सरोज व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुचने के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को सूचना कर दी. फायर ब्रिगेड,पुलिस व स्थानीय लोगो के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया तब तक सारा सामान नष्ट हो गया था. गनीमत यह रही कि किसी के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन आस – पास के लोग आग के विकराल रूप को देख घरो से अपने सामानो को निकाल गांव से बाहर भागने लगे थे. वही इसकी सूचना प्रधान प्रतिनिधि धनंजय कुँवर ने लेखपाल को दे दी गयी है.
(हल्दी से आरके की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE