ट्रक ने साइकिल सवार ड्राइवर को रौंदा

रसड़ा (बलिया) | रसड़ा – मऊ मार्ग स्थित हिताकापुरा गांव के समीप मंगलवार की रात 10 बजे  ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया. इस हादसे में साइकिल सवार ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. आस पास के लोगों ने उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया. उसकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

https://ballialive.in/9884/quad-claimed-the-lives-of-bike-rider/

कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर , रसूलपुर निवासी रामजीत राम (24) पुत्र गोपीचन्द राम  साइकिल से अपने भाई को लेने रेलवे स्टेशन आ रहा था. मालूम हो कि उसका भाई उत्सर्ग एक्सप्रेस से आ रहा था. बलिया से जा रहे ट्रक ने हिताकापुरा के समीप रामजीत को रौंद दिया. हादसे के बाद ट्रक समेत चालक भाग निकला. आस पास के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. वहां चिकित्सको ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया. रामजीत जब देर रात तक न स्टेशन पहुंचा न घर लौटा तो परिजन उसे ढूढने निकले. खोज पड़ताल के बाद पता चला कि रामजीत का शव अस्पताल में पड़ा है. मृतक की शादी 2012 में किरन देवी से हुई थी. उसका एक वर्ष का पुत्र भी है. रामजीत पेशे से ड्राइवर था. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’