

बांसडीह, बलिया. कोतवाली क्षेत्र के राजपुर, सहतवार मार्ग पर रविवार की देर रात छोटकी सेरिया गांव के पास बाइक और साईकिल की टक्कर से साइकिल सवार 45 वर्षीय एक अधेड़ की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए. देर रात को ही मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणो ने दोनों घायलो को पीएचसी बांसडीह ले आये जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
कोतवाली क्षेत्र के टंडवा गांव निवासी 42 वर्षीय किसून राजभर व 46 वर्षीय बीर बहादुर वर्मा एक ही साईकिल से छोटकी सेरिया गांव किसी काम से गये थे. देर रात दस बजे के करीब दोनों व्यक्ति एक साईकिल से छोटकी सेरिया से टड़वा गांव की ओर जा रहे थे. प्राथमिक विद्यालय छोटकी सेरिया के पास राजपुर से सहतवार की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक ने साईकिल में टक्कर मार दिया.
घटना के बाद सड़क पर घायल होकर कराह रहे थे. मौके पर पहुंचे ग्रामीण व परिजन पीएचसी बांसडीह ले गये जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में डाक्टरों ने किसून राजभर को मृत घोषित कर दिया. वीर बहादुर वर्मा का पैर फैक्चर है तथा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया. किसून राजभर के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
बांसडीह से रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट
