


रसड़ा (बलिया). कासिमाबाद मार्ग स्थित अखनपुरा पेट्रोलपंप के समीप बुधवार की सायं अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साईकिल सवार युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई. मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
क्षेत्र के खिरौली निवासी उमेश यादव (33) पुत्र गिरिजाशंकर यादव रसड़ा से बाजार कर साइकिल से अपने गांव खिरौली जा रहा था कि पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर भाग निकला जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट
