15 मार्च तक सघन अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश
बलिया। फरवरी महीने के अंत तक जिनका एक लाख से ज्यादा बिजली बकाया है, उनकी बिजली काट दी जाएगी. अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष के निर्देशानुसार 15 मार्च तक एक सघन अभियान चलाया जाएगा. इसलिए ऐसे बकाएदार तत्काल अपनी विद्युत विल का भुगतान कर दें. इस अभियान के अंतर्गत सिर्फ सरकारी अस्पतालों को ही सहूलियत दी जाएगी. गैर सरकारी संयोजनों के साथ-साथ सभी सरकारी संस्थान, जिनका एक लाख से ऊपर बिजली बिल बकाया होगा उनकी भी बिजली काट दी जाएगी.