रेवती(बलिया)। नगर के वार्ड नंबर 3 में रविवार को रक्षाबंधन वाले दिन पोल के सपोर्टिंग वायर में विद्युत करंट आ जाने की वजह से तथा उसके सम्पर्क में आने के कारण एक 12 वर्षीय किशोरी की मृत्यु हो गई. मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत वार्ड नंबर 3 पानी टंकी के पीछे की रहने वाली 12 वर्षीय निर्मला पुत्री मनोज राजभर घर के पास ही खेल रही थी कि अचानक वहीं स्थित विद्युत पोल के सपोर्टिंग वायर के संपर्क में आ गई. उक्त सपोर्टिंग वायर में विद्युत करंट प्रवाहित था. जिसकी वजह से बालिका करंट की जद में आ गई तथा वहीं पर तड़पने लगी. आसपास के लोगों द्वारा झुलसी बालिका को सीएचसी रेवती पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों की अनुपस्थिति में फर्मासिस्ट हीरालाल द्वारा उसे जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया गया. परिजन 108 डायल किये लेकिन काल तक रिसीव नहीं हुआ. इस बीच बालिका की मृत्यु बेड पर ही हो गई, जिसकी पुष्टि फार्मासिस्ट द्वारा किया गया. बताया जा रहा है कि मृतिका की माता अपने मायके भाई को राखी बांधने के लिए गई हुई थी. घर पर बूढ़ी दादी तथा बालिका ही थे.