राधिका विलास विद्या मंदिर में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

बैरिया(बलिया)। राधिका विलास विद्या मंदिर चकिया में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. विद्यालय के डायरेक्टर भास्कर सिंह द्वारा ध्वजारोहण करने के पश्चात बच्चों ने राष्ट्रीय व पारंपरिक गीत गाए. स्वतंत्रता दिवस को लेकर बच्चों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला. विद्यालय के डायरेक्टर एवं शिक्षकों ने अपने संबोधन में जंगे आजादी की लड़ाई की कहानी तथा वर्तमान में एकता व अखंडता कायम रखने और देश के लिए बेहतर नागरिक बनने का संदेश दिया. इस अवसर पर विनोद वर्मा, रामायण जी, राकेश यादव, कमलेश सिंह, राजाधन यादव, आशा पाल, निर्मल कुमार, आजाद सिंह, मनीष मिश्र, प्रमोद वर्मा, संजीव पांडेय, दिव्या सिंह, निशु पांडेय व समस्त कर्मचारी व काफी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE