बेल्थरारोड क्षेत्र में 3 दर्जन गावों के किसानों की फसल बाढ़ से तबाह

बेल्थरारोड,बलिया. स्थानीय तहसील क्षेत्र के कोइली मोहान ताल क्षेत्र में पानी भरने से लगभग 3 दर्जन ग्रामो के किसानों की फसल तबाह हो गई है. बरसात के पानी से ताल क्षेत्र लबालब भर चुका है इसके कारण किसानों की सारी फसल बर्बाद हो चली है, दूसरी तरफ घाघरा नदी के जलस्तर ने मुश्किल और बढ़ा दी, हालांकि अब इसमें कमी आई है.
वार्ड नम्बर 25 से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान राम ने अधिकारियों से आग्रह किया है कि नदी का जलस्तर कम है, तत्काल हल्दी रामपुर रेगुलेटर का फाटक खोल दें ताकि कोईली मोहान ताल का पानी नदी में चला जाता और खेत खाली होकर फसल को बचा लिया जाता.
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE