बाढ़ से नष्ट हुई फसलों का प्रधानमंत्री फसल बीमा का मिलेगा लाभ
बांसडीह, बलिया. सरयू के कटान वाले गांवों को पूर्णतया सुरक्षित करने के साथ नष्ट हुई फसलों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ देने व बाढ़ चौकियों को समृद्ध बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को युवा नेता प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में युवाओं द्वारा मंगलवार को बांसडीह में एक दिवसीय भूख हड़ताल की गयी.
सुबह दस बजे से हड़ताल पर बैठे युवाओं द्वारा बांसडीह में सरयू नदी के कटान को लेकर मांग की जाती रही कि उनके द्वारा विगत 8 अगस्त को उपरोक्त मांगो को लेकर तहसील का घेराव किया गया था. जिसपर एसडीएम द्वारा 15 दिनों के भीतर ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया गया लेकिन वह आश्वासन नही सिर्फ एक छलावा था. जो बांसडीह क्षेत्र के पीड़ित किसानों के साथ किया गया था.
इसे लेकर नौजवानों द्वारा भूख हड़ताल पर बैठकर प्रशासन की नाकामी जनता के लाई गयी. हड़ताल समाप्त होने पर युवाओं द्वारा एसडीएम को पत्रक सौंप कर इस विषय पर कार्रवाई की मांग की गयी. इस दौरान अभिजीत तिवारी सत्यम शुभम गुप्ता श्रीप्रकाश सनी सिंह अनमोल गुप्ता मंटू तेजप्रताप सिंह मोहित चौधरी मन्नू कुमार आदि युवा उपस्थित रहे.
-
रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट