कानपुर। कानपुर में एक कोल्ड स्टोरेज की पूरी बिल्डिंग एक धमाके में भरभरा कर गिर गई. जिसमें 30 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है. सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में घायलों में से छह लोगों की हैलेट में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. फिलहाल राहत टीमों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है.
#Update: 1 died, 2 rescued as Ammonia gas leak causes explosion in cold storage in Kanpur, NDRF team reaching spot shortly. pic.twitter.com/A2upRPYCXY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 15, 2017
घटना कानपुर में स्थित शिवराजपुर कटियार कोल्ड स्टोरेज की है. यहां कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के रिसाव के चलते एक जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि कोल्ड स्टोरेज की पूरी बिल्डिंग एक झटके में भर-भराकर गिर गई. वहीं कोल्ड स्टोरेज में मौजूद 30 से अधिक लोग इस बिल्डिंग के मलबे में दब गए हैं.
#Update: Death toll rises to 5 in Kanpur Ammonia gas explosion. All deceased belong to Bihar. pic.twitter.com/CQVBTk0o4C
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 15, 2017
फिलहाल कुछ लोग बिल्डिंग के मलबे से बाहर निकल आए हैं, लेकिऩ अभी भी काफी लोग मलबे में दबे हैं. वहीं दुर्घटना की सूचना पर राहत एवं बचाव दल की टीम व एनडीआरएफ दुर्घटना स्थल की ओर रवाना कर दी गई हैं.