कानपुर में भरभराकर गिरा कोल्ड स्टोरेज, छह की मौत

कानपुर। कानपुर में एक कोल्ड स्टोरेज की पूरी बिल्डिंग एक धमाके में भरभरा कर गिर गई. जिसमें 30 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है. सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में घायलों में से छह लोगों की हैलेट में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. फिलहाल राहत टीमों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है.

 

 

घटना कानपुर में स्थित शिवराजपुर कटियार कोल्ड स्टोरेज की है. यहां कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के रिसाव के चलते एक जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि कोल्ड स्टोरेज की पूरी बिल्डिंग एक झटके में भर-भराकर गिर गई. वहीं कोल्ड स्टोरेज में मौजूद 30 से अधिक लोग इस बिल्डिंग के मलबे में दब गए हैं.

फिलहाल कुछ लोग बिल्डिंग के मलबे से बाहर निकल आए हैं, लेकिऩ अभी भी काफी लोग मलबे में दबे हैं. वहीं दुर्घटना की सूचना पर राहत एवं बचाव दल की टीम व एनडीआरएफ दुर्घटना स्थल की ओर रवाना कर दी गई हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE