


रेवती(बलिया)। मंगलवार की रात रेवती बस स्टैंड स्थित विनोद गुप्ता के चाय मिठाई की दुकान पर बैठे तीन दोस्तों के पास पहुंचे बदमाशो ने उनकी अपाची बाइक और नगदी लूट ली. लूटेरों ने लक्ष्य कर भाग रहे अपाची मालिक 25 वर्षीय सुबोध साह को गोली मार दी. इस घटना में चार जगह सुबोध को गोली लगी है. जिसका उपचार वाराणसी स्थित एक निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.
घटना के संबंंध में बताया जाता है कि रात्रि दस बजे रेवती बस स्टैंड निवासी संजय पाण्डेय, सुबोध, गुड्डू यादव उक्त दुकान के बाहर रखी चौकी पर बैठ कर बात-चीत कर रहे थे. दुकान दो घंटे पहले बंद हो चुकी थी. पीड़ित दो युवकों ने बताया कि थाने की तरफ तीन युवक हम लोगों के पास पहुंचे तथा हथियार के दम पर जेब की तलाशी लेना शुरु किया. तलाशी में संजय के पास से दस रुपए, गुड्डू के पास से साढे तीन हजार रुपए निकाला. जबकि सुबोध के पास पैसा नही था. पैसा निकालने के बाद बदमाशों ने सुबोध की अपाची बाइक की चाभी ले लिए. इसी बीच सुबोध मौके से घर की तरफ शोर करते हुए भागा. जिसे बदमाशों ने वापस लौटते हुए भागते सुबोध को चार गोलियां मारी. जो सुबोध के पैर, सीना अौर पेट के बीच यानि बगल में लगी. गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में सुबोध को सीएचसी रेवती पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. जिला चिकित्सालय द्वारा उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने पीड़ित के पिता रामेश्वर साह की तहरीर पर धारा 394 के तहत मामला पंजीत किया है.
