बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। मनियर थानाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने अपने इलाके में दो मासूम बच्चों गोलू (10) और प्रिंस (8) पर सेवेन क्रिमिनल एक्ट लगाकर सारी सुर्खियां बटोर ली हैं. इसी बात से खफा होकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) की अगुवाई में मनियर के दलित बस्ती के सैकड़ों लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर बुधवार को धरना दिया. थाना अध्यक्ष संजय द्विवेदी के प्रति इस समुदाय के लोगों में उबाल है. उल्लेखनीय है कि सिकंदरपुर के राहुल हत्याकांड मामले में भी थाना अध्यक्ष रहते हुए संजय द्विवेदी ने हत्या को आत्महत्या करार दिया था. और फाइल ही बंद कर दिया था. बीते शनिवार को इस मामले में यू टर्न लेते हुए बलिया पुलिस ने विस्तृत पड़ताल के बाद हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही संजय द्विवेदी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई.
इसे भी पढ़ें प्रापर्टी के लिए किया गया था राहुल का कत्ल
इसे भी पढ़ें आतंकियों के संपर्क में निर्भया का ‘नाबालिग’ दोषी!