प्रजापति महासभा के प्रदेश अध्यक्ष का बलिया आगमन 3 को

बलिया। प्रजापति महासभा के बलिया इकाई की बैठक शुक्रवार को बनरही गांव में विनोद प्रजापति के आवास पर हुई. बैठक में बताया गया कि प्रजापति महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रवेश प्रजापति का प्रथम आगमन बलिया में 3 जनवरी को होने जा रहा है.

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु क्षेत्रों  में प्रचार करके अधिक से अधिक संख्या में लोगों को टाउन हाल को ऑपरेटिव हाल के सभागार में पहुंचना है. बैठक में सुरेंद्र प्रजापति, जितेंद्र प्रजापति, धनंजय प्रसाद, मनोज प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, उमेश प्रजापति, विनोद प्रजापति, बालेंद्र, महावीर, महेंद्र, योगेंद्र, कन्हैया, बेचन, अर्जुन, श्रीराम, सीताराम, धनपति, मोहन आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता बलिराम प्रजापति एवं संचालन विनोद प्रजापति ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’