भाकपा के पूर्व जिला मंत्री शिवजी सिंह का निधन

सुखपुरा (बलिया )। भाकपा के पूर्व जिला मंत्री, इंटर कालेज सुखपुरा प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष, रेनबो चिल्ड्रेन स्कूल के संस्थापक, समाजसेवी, वरिष्ठ वकील कस्बा निवासी शिवजी सिंह (92) का निधन शनिवार की सुबह हो गया.

उनके निधन की खबर पर समूचे क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया. उनके आवास पर पहुंच कर शोक व्यक्त करने वालों मे इंटर कालेज के प्रबंधक  दिनेश चंद्र सिंह, प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार सिंह,  पूर्व प्रधानाचार्य विजय शंकर सिंह, अबरार अहमद, दीनानाथ सिंह, डॉ दीनानाथ ओझा, बृजानन्द पांडेय, आनंद सिंह पिंटू, अभय सिंह, पंकज सिंह, विनोद सिंह, विजय शंकर गुप्त आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे. इंटर कालेज सुखपुरा एवं रेनबो चिल्ड्रेन स्कूल में आयोजित शोक सभा के बाद विद्यालयों में पठन पाठन स्थगित कर दिया गया. शिवजी सिहं के दो पुत्रों का भरापूरा परिवार हैं. छोटे पुत्र विप्लव सिंह वाराणसी से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय पत्रकार हैं. गंगा तट पर अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि बड़े पुत्र भगत सिंह ने दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’