लटकते विद्युत तार के चपेट में आने से गाय की मौत
दुबहर, बलिया. क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती निवासी केसरा देवी पत्नी त्रिलोकी सिंह की गाय की गुरुवार की शाम विद्युत तार की चपेट में आ जाने से मौत हो गई.
ज्ञात हो कि केसरा देवी की गाय बगल की खेत में चर रही थी तभी पिछले कई महीनों से लटके तार की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई. केसरा देवी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस एवं बिजली विभाग के अधिकारियों को दी. उन्होंने अपनी गाय की मृत्यु का कारण बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही बताया.