बिजली के खंभे में करंट उतरने से गाय की मौत, पांच घंटे बाद भी नहीं पहुंचे मरम्मत करने
बलिया. नगर के वार्ड नंबर 11 बेदुआ मोहल्ले में गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे बिजली के खंभे में करंट उतरने के कारण उसकी चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई. देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों का आरोप है कि लाइनमैन और जेई की लापरवाही से हादसा हुआ है.
लाइनमैन जहां से मर्जी वहां से कनेक्शन दे रहे हैं. वहीं लोगों का आरोप यह भी है कि घटना के बाद 10 बार बिजली विभाग को फोन किया गया, लेकिन अभी तक मौके पर कोई भी सक्षम अधिकारी नहीं पहुंचे हैं.
ऐसे में लोगों को भय सता रहा है कि कहीं कोई बच्चा या बुजुर्ग उस खंभे के संस्पर्श में ना आ जाए. गाय जापलिनगंज निवासी मिंटू यादव की थी. दोपहर एक बजे तक गाय को हटाने के लिए या फिर मरम्मत कार्य के लिए कोई भी टीम नहीं पहुंची थी. बिजली विभाग के इस लापरवाही से लोगों में रोष व्याप्त है.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट