जन संपर्क कर सरकार की गिनाई उपलब्धियां

बलिया. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को लखनऊ से जनता पार्टी महासम्पर्क अभियान शुभारंभ किया. इसी क्रम में बलिया नगर के मिढढी में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा संपर्क कर सरकार की उपलब्धियों को बताया गया. जिसमें जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, श्रमिकों, महिलाओं व युवाओं के लिए किए गए कार्यो की जानकारी दी. साथ ही कहा कि योगी सरकार ने कैसे माफियाओं पर नकेल कसी, बेघरों को आवास मुहैया कराया व घर-घर बिजली पानी पहुंचाने के लिए प्रयास किए. इस प्रकार से उत्तर प्रदेश अब रोजगार प्रदेश बनने के साथ ही किसानों के जीवन को खुशहाल बनाया है. बताया कि जनपद के हर बूथ तक पहुंचना है और सरकार की उपलब्धियों को बताने वाला पंपलेट ” पूरी हुई हर आस घर-घर हुआ विकास ” को भी साथ में बांटा जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के लक्षण अंतोदय के तहत गांव गरीब एवं किसान के हित में कार्य किया है. समाज के अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति के उत्थान के लिए यह सरकार काम कर रही है. कहा कि भय भूख और भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से रोक लगाने का काम योगी सरकार ने किया है. इस संपर्क अभियान में मुख्य रूप से सुनील सिंह (नगर उपाध्यक्ष), उदय पासवान, संतन चौबे, राजकुमार राव, अनिल सिंह, अनीस मिश्रा डम डम ,जारविस, राजकुमार , संजीव सिंह व आलोक सिंह मोनू से रहे.

(बलिया से नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’