720 अभ्यर्थियों की होगी काउंसलिंग, 29 दिसम्बर तक अंतिम तिथि

UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION INVITES ONLINE RECRUITMENT APPLICATIONS (ORA*) FOR RECRUITMENT BY SELECTION TO THE FOLLOWING POSTS SPECIAL RECRUITMENT ADVERTISEMENT NO.54/2023 (*: by using the website https://www.upsconline.nic.in)
720 अभ्यर्थियों की होगी काउंसलिंग, 29 दिसम्बर तक अंतिम तिथि

बलिया. 12460 सहायक शिक्षक भर्ती के अवशेष चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हैं. 29 दिसम्बर को बलिया की अनंतिम सूची में शामिल 720 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग (शैक्षणिक अभिलेख परीक्षण की जांच) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार पर होगी.

इसकी जानकारी देते हुए बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि 12460 सहायक शिक्षक भर्ती में चयनित 720 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 29 दिसम्बर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार पर सुबह 10 बजे से होगी. अनंतिम सूची में शामिल 720 में 361 अनारक्षित, 194 अन्य पिछड़ा वर्ग, 151 अनुसूचित तथा 14 अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी है.

अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में समस्त शैक्षिक व प्रशिक्षण का मूल अभिलेख, रजिस्ट्रेशन व आवेदन पत्र की प्रति, शुल्क जमा करने का साक्ष्य, मूल अभिलेखों की छाया प्रति (स्वहस्ताक्षरित दो सेट), चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व दो सादा लिफाफा (टिकट के साथ) तथा शपथ पत्र (रुपये 100 का नान ज्यूडिसिएल स्टाम्प पर नोटरी / शपथ पत्र) लाना अनिवार्य है. बीएसए ने अंतिम सूची में शामिल 720 अभ्यर्थियो को समय से काउंसलिंग में प्रतिभाग करने को कहा है.

  • बलिया से आशीष दुबे की रिपोर्ट

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’