

इलाहाबाद। प्राथमिक स्कूलों में 12,460 सहायक अध्यापकों तथा 4,000 सहायक अध्यापक ( उर्दू भाषा ) की नियुक्ति का काउंसलिंग कार्यक्रम बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी कर दिया है.
12,460 सहायक अध्यापकों के लिए 28 दिसम्बर से 7 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे. इसकी काउंसलिंग प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होगी. सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 31 मार्च को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. 4,000 सहायक अध्यापक ( उर्दू भाषा ) के लिए सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 3 अप्रैल को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.
