बलिया। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने बताया जनपद बलिया में क्रियाशील 14 शीतगृहों में कृषकों द्वारा आलू भंडारित किया गया है. शीतगृहों में कृषकों द्वारा भंडारित आलू में से लगभग 82 प्रतिशत आलू कृषकों द्वारा निकाल लेने के उपरांत बड़ी मात्रा में आलू शीतगृहों अवशेष है. आलू की बिक्री को प्रोत्साहन देने हेतु सरकार द्वारा प्रति कुंतल ₹50 /-परिवहन शुल्क में अनुदान के रूप में दिया जा रहा है, ताकि कृषकों को आलू बेचने व परिवहन में होने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति हो सके. नवंबर माह में बुवाई सीजन की समाप्ति के दृष्टिगत आलू की बुवाई शीघ्रता से करने तथा शीतगृहों में भंडारित बीज/खाद्य आलू निकालकर उस उसका सदुपयोग करने की सलाह जिला उद्यान अधिकारी सुभाष राय ने दी है.