कोरोना टीका लगवा कर लौटे कोरोना वॉरियर तो किया गया स्वागत

बैरिया, बलिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में तैनात सीनियर फार्मासिस्ट निर्भय नारायण शुक्ला जब गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा से कोरोना का टीका लगवा कर लौटे तो अस्पताल स्टाफ ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया. सीनियर फार्मासिस्ट निर्भय नारायण शुक्ला जिंदादिल और बुलंद हौसले वाले व्यक्ति हैं जो कैंसर पीड़ित हैं, कोरोना संक्रमित होने के बाद भी इस संक्रामक बीमारी से जीत कर आए.

 

सीएचसी के अधीक्षक डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि फार्मासिस्ट निर्भय नारायण शुक्ला ने कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद होम आइसोलेशन और अन्य निर्धारित सावधियां बरतीं. इसके बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ हुए और जांच में नेगेटिव भी आए. आमतौर पर इस तरह की हालत में लोग हौसला खोने लगते हैं लेकिन ऐसे मरीजों को निर्भय नारायण शुक्ला से प्रेरणा लेनी चाहिए. वह हमेशा खुशमिजाज रहें, डॉक्टरी सलाह पालन करें तो स्वस्थ जीवन जी सकते हैं.

 

इस दौरान निर्भय नारायण शुक्ला ने कहा कि सहयोगी और अधिकारी सब उन्हें उत्साहित करते हैं और उनका उत्साहवर्धन ही उन्हें ऊर्जा देता है जिससे वह हर ड्यूटी पूरी करते हैं.

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’