बलिया जिले में सोमवार को 2,462 लोगों का हुआ कोरोना वैक्सीनेशन

स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि अब तक बलियाजिले में 1,95,057 लोगों का टीकाकरण हो चुका है.
बलिया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० राजेन्द्र प्रसाद ने बताया की सोमवार को 19 केंद्रों पर60 सत्र में 2,462 लोगों ने टीका लगवाया. जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु के 1,743 लोगों को टीके की पहली डोज दी गयी. साथ ही 719 बुजुर्ग और गंभीर रोग से ग्रसित लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गयी.


लोग टीकाकरण को लेकर उत्साहित दिखे. टीका लगवाने के लिए लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ महसूस हो रहा है. उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए ऑनलाइन कोविड पोर्टल 2.0 पर अपना रजिस्ट्रेशन करके लाभार्थी इच्छुक दिनांक के लिए टीकाकरण की अपॉइंटमेंट ले सकता है.


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी सरकारी कोरोना टीकाकरण केन्द्रों पर यह टीका पूरी तरह नि:शुल्क है. उन्होंने बताया कि टीकाकरण की दोनों डोज़ लें और कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिए कोरोना के नियमों का पालन करते रहे. मास्क, सैनिटाइज़र, सामाजिक दूरी का पालन ज़रूर करें.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’