सिकन्दरपुर, बलिया. शासन तथा प्रशासन के सख्त निर्देश और समझाने के बावजूद भी सिकंदरपुर में दुकानदारों के साथ-साथ खरीदारी करने वाले भी कोरोना गाइडलाइंस और कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं। सिकंदरपुर बाजार में सुबह से लग रही भारी भीड़ देखकर स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि लोग पूरी तरह से कोरोना वायरस के प्रति लापरवाही दिखा रहे हैं। दुकानदार भी निर्भय होकर अपनी दुकानों को खोल रहे हैं।
अधिकतर दुकानदार व खरीदार बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के ही जमकर कोविड-19 के प्रोटोकॉल नियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि प्रशासन सख्ती नहीं कर रहा है। प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी ये प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने से बाज नहीं आ रहे हैं।
एक तरफ से पुलिस आकर दुकानों को बंद करवा कर फालतू घूम रहे लोगों को घर के लिए भेज दे रहा है लेकिन जैसे ही वहां से हटती है दुकानदार भी अपनी मनमानी पर उतर जा रहे हैं। खरीदार भी वही मनमानी दोहरा रहे हैं।
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)