गोड़ समुदाय का महा अधिवेशन रायचूर में 12 से

बलिया। आगामी 12 से 14 जनवरी 2017 तक कर्नाटक के जिला रायचूर में तीन दिवसीय अखिल भारतीय स्तर का  एक विशाल गोंड समुदाय का महाअधिवेशन कृष्णा नदी के ब्रिज के निकट आयोजित किया गया है, जिसमें पूरे भारत वर्ष के तीन लाख  प्रतिनिधि भाग लेंगे. कार्यक्रम  में भाग लेने वाले सभी आमंत्रित  लोगों का भोजन, जलपान और ठहरने की पूरी व्यवस्था कृष्णा नदी ब्रिज के पास ही आयोजन समिति की ओर से की गई है.

श्री गोड़ ने कहा कि महाधिवेशन कार्यक्रम में गोड़ समुदाय के विद्वान  साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता, नृत्य-गीत के परम्परागत कलकारों राजनेताओं, वरिष्ठता में राजकीय प्रशासनिक अधिकारी गण को हलुमथ संस्कृति वैभव  सम्मान और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’