
रतसर (बलिया)। गड़वार थाना क्षेत्र के धनौती धूरा गांव में मूर्ति विसर्जन को लेकर दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए. स्थिति की गंभीरता को देखते मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. घटना बुधवार शाम की है.
धनौती धूरा गांव में स्थापित लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस बुधवार की शाम निकाला गया. जुलूस के मार्ग को लेकर एक समुदाय विशेष के लोगों ने विरोध जताया. आपत्ति जताने वाले पक्ष का कहना था कि उस रास्ते में प्रतिमा विसर्जन के लिए न ले जाई जाए, जबकि दूसरा पक्ष उसी रास्ते से जाने पर अड़ा था.
मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने काफी प्रयास किया कि शांतिपूर्वक ढंग से विसर्जन संपन्न कराया जाए, लेकिन कमेटी के लोगों द्वारा मूर्ति को रास्ते में रखकर बलिया गोरखपुर मार्ग पर पचखोरा चट्टी को जाम कर दिया गया. घंटे भर जाम के कारण मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित हो गया. तमाम बातचीत के बाद भी कोई भी पक्ष समझौता करने को तैयार नहीं था. इसके बाद पुलिस ने रास्ते में रोक कर रखी गई प्रतिमाओं का अपने देखरेख में कुकुरभुक्का स्थित तालाब में विसर्जन करवा दिया और जाम स्थल पर पहुंच कर जाम करने वालों को पुलिस ने सख्ती से हटा दिया. पुलिस ने कुछ व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया है. हालांकि हालत पूरी तरह से नियंत्रण में है, मगर गांव में पुलिस बल तैनात है. कारण, माहौल तनावपूर्ण है.