रसड़ा विद्युत वितरण उपखंड के संविदा कर्मियों ने बकाया वेतन की मांग को लेकर किया कार्य बहिस्कार

आठ माह से है बकाया, वितरण रहा प्रभावित
रसड़ा(बलिया)। विद्युत वितरण उपखंड के समस्त संविदा कर्मियों ने बकाए वेतन को लेकर गुरुवार से अनिश्चित कालीन कार्य बहिस्कार कर दी है. कार्य बहिस्कार के कारण रसड़ा, टीकादेवरी, मुड़ेरा, चिलकहर, सुलुई तथा सरायभारती फीडरों से बिजली आपूर्ति का कार्य प्रभावित रहा. पिछले आठ माह के बकाया वेतन की मांग को लेकर शमशेर अंसारी, विनोद चौहान, रामअवध, कौशल, अनीश सिंह, टनटन सिंह तथा पिटु सिंह के नेतृत्व में सभी संविदा कर्मियों ने गढिया पावर हाउस पर अवर अभियंता के समक्ष जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान एक ज्ञापन भी सौंपा. कहा कि वेतन भुगतान न होने की दशा में कार्य बहिस्कार अनिश्चितकाल तक जारी रखा जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’