पुलिस की आकस्मिक जांच से रानीगंज में हड़कम्प

बैरिया (बलिया)। शुक्रवार की देर शाम क्षेत्राधिकारी बैरिया त्र्यंबक नाथ दुबे व एसएचओ बैरिया केके तिवारी के नेतृत्व मे एकाएक पुलिस दल रानीगंज बाजार में शराब के अड्डों, मादक पदार्थों का प्रयोग करने वाले सम्भावित ठिकानों तथा बिना नम्बर वाले वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

bairiya_police_2

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अचानक चलाए जाने से बाजार मे हलचल मच गई. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अवैध शराब बेचने वालों व शान्ति सुरक्षा में खलल डालने वालों की खैर नहीं. हर तरफ पुलिस सतर्क नजर रख रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’