बैरिया (बलिया)। शुक्रवार की देर शाम क्षेत्राधिकारी बैरिया त्र्यंबक नाथ दुबे व एसएचओ बैरिया केके तिवारी के नेतृत्व मे एकाएक पुलिस दल रानीगंज बाजार में शराब के अड्डों, मादक पदार्थों का प्रयोग करने वाले सम्भावित ठिकानों तथा बिना नम्बर वाले वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी.
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अचानक चलाए जाने से बाजार मे हलचल मच गई. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अवैध शराब बेचने वालों व शान्ति सुरक्षा में खलल डालने वालों की खैर नहीं. हर तरफ पुलिस सतर्क नजर रख रही है.