रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों में दो युवकों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. दोनों युवकों की हालत गम्भीर होने पर परिजन आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये. जहां दोनों की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान दोनों युवको ने दम तोड़ दिया.
कोतवाली क्षेत्र सरायभारती निवासी सुबाष कुमार (23 वर्ष) पुत्र सूर्यनाथ के किसी कारणवश विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. नगर के मल्लाह टोली निवासी ओम प्रकाश (22 वर्ष) पुत्र भीमजी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर किया. इनमें से एक की जिला अस्पताल एवं दूसरे की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी.