दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के सवरुबांध स्थित बोहा में पिछले एक बरस से निर्माणाधीन वीर लोरिक की भव्य मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है. निर्माण कार्य को गति देने के लिए मंदिर निर्माण समिति की बैठक रविवार के दिन वीर लोरिक डीह सवरूबांध पर अध्यक्ष रामनारायण यादव पहलवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बलिया जनपद में निर्माणाधीन ऐतिहासिक वीर लोरिक के इस मंदिर के साथ ही बगल में मां भगवती दुर्गा एवं महावीर बजरंगबली जी की मूर्ति की स्थापना की जाएगी. उन्होंने कहा कि वीर लोरिक के इस ऐतिहासिक भव्य मंदिर के निर्माण में पूरे जनपद वासियों का खुल कर के जो सहयोग मिल रहा है उसके लिए मंदिर कमेटी सदैव आभारी रहेगी. इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को मंदिर निर्माण की प्रगति से अवगत कराते हुए मंदिर के भव्य रुप के नक्शे का अवलोकन भी करवाया. इस मौके पर मुख्य रुप से विश्वनाथ यादव, श्याम नारायण, बालेश्वर यादव, मुन्ना वर्मा, गोधन चौधरी, भुटेली यादव, राजन कनौजिया, अनिल पांडेय, ललन यादव, शिवनारायण यादव, अवधेश आदि लोग रहे. संचालन पूर्व प्रधान विजय शंकर यादव ने किया.