बलिया के हैबतपुर में गंगा के कटान से बचाने के लिए ठोकर का निर्माण शुरू, मंत्री आनंद स्वरूप ने किया शिलान्यास

बलिया. हर साल बाढ़ के दौरान हैबतपुर समेत पांच गांवों के लोग गंगा नदी से हो रहे कटान से दहशत में रहते हैं लेकिन उन्हें अब इस समस्या से राहत मिलेगी। संसदीय कार्य और ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने हैबतपुर के सामने गंगा नदी के बाएं तट पर 2.26 करोड़ की लागत से बनने वाले ठोकर के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इससे हैबतपुर, माल्देपुर, रामपुर महावल, विजयीपुर को गंगा की कटान से बचाया जा सकेगा।

 

मंत्री ने हवन-पूजन करके ठोकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बाढ़ व कटान की समस्या के प्रति सरकार पूरी तरह गंभीर है। प्रयास है कि कटान की वजह से कहीं कोई आबादी प्रभावित ना हो। इसके लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आएगी।

 

इस दौरान अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड संजय मिश्र, सहायक अभियंता मोहित गुप्ता, अवर अभियंता निमिष गुप्ता, क्षण रिजवान अंसारी, प्रधान नरेन्द्र राय, कामेश्वर राय, शिवशंकर राय व ग्रामवासी उपस्थित थे।

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’